रबी सीजन के दौरान गेहंू की सरकारी, 8 सितम्बर तक चावल (धान) की बिजाई देश में , मक्का बिजाई में गिरावट

रबी सीजन के दौरान गेहंू की सरकारी, 8 सितम्बर तक चावल (धान) की बिजाई देश में , मक्का बिजाई में गिरावट

by admin- शनिवार, सितम्बर 9th, 2017 03:27:11 अपराह्न

रबी सीजन के दौरान गेहंू की सरकारी खरीद 308.01 लाख टन रही जो गत वर्ष 229.62 लाख टन थी इसी प्रकार 1/9/2019 तक चावल खरीद 387.38 लाख टन पहुची

नरेला व हरियाणा की मंण्डियो में नये 1509 धान की आवक श्ुरू होने से चावल की तेजी रूक गई हैं। 1121 सेला भी स्थिर । आने वाली फसल को वर्षा की कमी से नुक्सान । ज्यादा मंदा संभव नहीं।

इस वर्ष मक्का बिजाई में गिरावट आने के कारण उत्पादन घटकर 150 लाख टन रहने की संभावनाा जो गत वर्ष के मुकाबले 3 लाख टन कम होगा।

8 सितम्बर तक चावल (धान) की बिजाई देश में 371.46 लाख हेक्टेयर में पहुची जो गत वर्ष इसी समय 376.89 लाख हेक्टेयर में थी अब बिजाई में 5 लाख हेक्टेयर से अधिक गिरावट।

News Updates