सोयाबीन की फसल को नुक्सान, आयल कीमत मलेशिया 29 सप्ताह के उच्च स्तर पर

सोयाबीन की फसल को नुक्सान, आयल कीमत मलेशिया 29 सप्ताह के उच्च स्तर पर

by admin- शनिवार, सितम्बर 9th, 2017 03:21:46 अपराह्न

अर्जेन्टीना में सूरजमुखी बिजाई 1.8 मिलियन हेक्टेयर में हुई जो वर्ष 2016-17 के सीजन में 1.7 मिलियन हेक्टेयर में हुई थी ।
यूरोपीय संघ के रूख से पाम आयल कीमत मलेशिया 29 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुची इस समय के रूख को देख उतार चढ़ाव के बीच रहेगा सुधार ।
मध्य प्रदेश की मंण्डियो में नई सोयाबीन की आवक 10 हजार बोरी और महाराष्ट्र में 20 हजार बोरी पर पहुची । चालू माह के अंत तक आवक एक लाख बोरी पर पहुचने के आसार ।
चीन में वर्ष 2017/18 के दौरान सोयाबीन उत्पादन 14.2 मिलियन टन रहने के आसार जो गत वर्ष 12.9 मिलियन टन रहा था।
मध्य प्रदेश में सामान्य से 25 प्रतिशत वर्षा होने के कारण सोयाबीन की फसल को नुक्सान होने की आशंका कम इस वर्ष पैदावार में आ सकती है 18/19 प्रतिशत की कमी।

News Updates